अमीर बनने का मतलब केवल billionaire और millionaire बनने से नहीं होता है तो अमीर बनने का मतलब होता है कि अपनी फाइनेंशियल फ्रीडम को उसे लेवल तक अचीव करना जहां से आपके मन में बचपन से लेकर आज तक जगी हुई ख्वाहिशों को पूरा किया जा सके।
जैसे कि यदि आपने अपने बचपन में कभी सोचा होगा कि आपके पास एक महंगी कर और आज आप इस लेवल पर पहुंच गए कि आप उसे कर को खरीद सकते हैं तो उसे स्थिति में आपको दूसरे लोगों के कंपैरिजन में अपने आप को अमीर बनना चाहिए ।
आज हम आपको बताएंगे ऐसे चार तरीके जिनकी हेल्प से आप भी पैसे कमा सकते हैं और यदि आप इन तरीकों को अच्छी तरह से फॉलो करेंगे तो आप बहुत जल्दी रिच बन सकते हैं
1 first earn money
नंबर वन आपको पैसा अर्न करना होगा क्या आपने कई बार सोचा है कि रोड पर चलते हुए आपको कोई भिखारी दिखाई देता है और वह आपसे ₹1 मांगता है तो जरूरी नहीं कि आप हर बार उसे ₹1 दे ही दें और यह भी जरूरी नहीं कि वह जितने लोगों से पैसे मांगे उतने लोगों से पैसे दे ही देते हैं लोगों से पैसे मांगने के बदले में उसे कई बार कई भी सुनाई पड़ सकती है और उसे बेज्जती फुल करना पड़ सकता है यदि कोई व्यक्ति एक रुपए के लिए इतनी गाली सुन रहा है और बेज्जती फुल कर रहा है तो आप भी हमेशा ध्यान में रखें की कोई भी आपको पैसा फ्री में नहीं देगा आपको अपनी मेहनत के दम पर पैसा कमाना पड़ेगा इसलिए यदि आप किसी भी बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो मेहनत को पहले स्थान पर रखें उसके बाद में आप किसी दूसरी चीज पर फोकस कर सकते हैं हार्ड वर्क और डेडीकेशन ही आपको आने वाले अमीर लोगों की सूची में स्थान दिला सकता है
2 save money means earn money
नंबर 2 इंडिया में स्टॉक मार्केट के किंग समझे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने कई बार अपनी प्रेस कांफ्रेंस और सोशल मीडिया कम्युनिकेशन में बताया है कि पैसे को बचाना भी पैसे को कमाना ही होता है और यह बात आपने कई दूसरे लोगों के मुंह से भी सुनी होगी इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि आपको उसे लेवल तक पैसे बचाना है जब तक की पैसों की कमी आपको परेशान न करने लगे ।
अपने पास पैसे होते हुए भी बेवजह की फिजूल खर्ची को रोककर आप अपने पास आने पैसे होते हुए भी बेवजह की फिजूल खर्ची को रोककर आप अपने पास आने वाली कम या अधिकाय को इग्नोर करके आपके द्वारा किए जाने वाले खर्चों को यदि काम करेंगे तो पैसे की कीमत भी समझ में आएगी और जल्दी आप दूसरे लोगों के कंपैरिजन में पैसे बचाने और कमाने की कला भी सीख जाएंगे
3 create a passive income source
वारेन बुफेट की एक और फेमस लाइन आपको याद दिलाना चाहूंगा यदि आपने सोते समय भी पैसे कमाने की कल नहीं सीखी तो आपको मरते दम तक पैसे कमाना पड़ेगा इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि अपने पैसे को निवेश करते समय पूरी तरीके से रिसर्च करें और अपने कंपैरिजन में अपने पैसे को कम पर लगे कई बार आपने सुना होगा कि पैसा अपने आप पैसा बनता है लेकिन पैसा तभी पैसा बनता है जब उसे सही जगह पर इन्वेस्ट किया जाए नहीं तो कई बार पैसा आने में 10 साल लग जाते हैं जबकि जाने में 1 मिनट भी नहीं लगता है
4 be mentally strong
इस blog के सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक की और वह है यदि आपको पैसे कमाना है तो उसके लिए अपने आप को mentally strong बनाना पड़ेगा । कई बार आपने सुना होगा कि कुछ लोग एक ही बिजनेस में कई सालों तक लगे रहते हैं लेकिन उनको प्रॉफिट नहीं होता पर एक दिन उनकी मेहनत रंग लाती है और mentally strong होने की वजह से वह लोग 4-5 साल रेगुलर मेहनत करने के बाद में एकदम से ही काफी ऊंचाई पर पहुंच जाते हैं ।
उनकी इस growth को देखकर लोगों को लगता है कि किसी भी बिजनेस में पैसा कमाना काफी आसान है लेकिन यह नहीं पता कि उसे व्यक्ति ने पिछले चार या पांच साल से केवल मेहनत पर ही फोकस किया है पैसे पर नहीं इसके साथ एक और बात ध्यान में रखें कि किसी भी चीज को पढ़ने में वक्त लगता है और यदि किसी बिजनेस में धीरे-धीरे ग्रोथ होती है तो वह ग्रंथ काफी समय तक और परमानेंट रहती है लेकिन यदि किसी बिजनेस में एकदम से ग्रोथ होती है तो आने वाले कुछ समय में वह बिजनेस एकदम से डाउन भी जाता है।
इसलिए फोकस करें और अपनी मेहनत और लगन पर भरोसा करते हुए जिस व्यवसाय में आपके पास अच्छी स्किल हो उसे पर फोकस करते हुए आगे बढ़ते रहे।
आशा करता हूं हमारे द्वारा बताइए की जानकारी आपको पसंद आई होगी इसी तरह की और अधिक blog के लिए सब्सक्राइब जिससे कि ऐसी ही पर्सनालिटी डेवलपमेंट और फाइनेंशियल फ्रीडम अचीव करने के टिप्स आपको रेगुलर मिलते रहे ।