Chankya niti in hindi/ सम्पूर्ण चाणक्य नीति/ चाणक्य नीति की बातें

यस्य पुत्रो वशीभूतो भार्या छन्दाऽनुगामिनी।

विभवे यश्च सन्तुष्टस्तस्य स्वर्ग इहैव हि।।

जिसका बेटा वश में रहता है, पत्नी पति की इच्छा के अनुरूप कार्य करती है और जो व्यक्ति धन के कारण पूरी तरह संतुष्ट है, उसके लिए पृथ्वी ही स्वर्ग के समान है। ।।3।।

प्रत्येक व्यक्ति संसार में सुखी रहना चाहता है, यही तो स्वर्ग है। स्वर्ग में भी सभी प्रकार के सुखों को उपभोग करने की कल्पना की गई है। इस बारे में चाणक्य कहते हैं कि जिसका पुत्र वश में है, स्त्री जिसकी इच्छा के अनुसार कार्य करती है, जो अपने कमाए धन से संतुष्ट है, जिसे लोभ लालच और अधिक कमाने की चाह नहीं है, ऐसे मनुष्य के लिए किसी अन्य प्रकार के स्वर्ग की कल्पना करना व्यर्थ है। स्वर्ग तो वह जाना चाहेगा, जो यहां दुखी हो।

ते पुत्रा ये पितुर्भक्ताः स पिता यस्तु पोषकः ।

तन्मित्रं यस्य विश्वासः सा भार्या यत्र निर्वृतिः ।।

पुत्र उन्हें ही कहा जा सकता है जो पिता के भक्त होते हैं, पिता भी वही है जो पुत्रों का पालन-पोषण करता है, इसी प्रकार मित्र भी वही है जिस पर विश्वास किया जा सकता है और भार्या अर्थात पत्नी भी वही है जिससे सुख की प्राप्ति होती है। ।।4

चाणक्य का मानना है कि वही गृहस्थ सुखी है, जिसकी संतान उसके वश में है और उसकी आज्ञा का पालन करती है। यदि संतान पिता की आज्ञा का पालन नहीं करती तो घर में क्लेश और दुख पैदा होता है। चाणक्य के अनुसार पिता का भी कर्तव्य है कि वह अपनी संतान का पालन-पोषण भली प्रकार से करे। जिसने अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ लिया हो. उसे पुत्र से भी भक्ति की आशा नहीं करनी चाहिए। इसी प्रकार मित्र के विषय में चाणक्य का मत है कि ऐसे व्यक्ति को मित्र कैसे कहा जा सकता है, जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता और ऐसी पत्नी किस काम की, जिससे किसी प्रकार का सुख प्राप्त न हो तथा जो



If you are satisfied, you have to live in heaven.

For one whose son is under control, whose wife acts according to the wishes of the husband and who is completely satisfied due to wealth, the earth itself is like heaven for him. ।।3।।

Every person wants to be happy in this world, this is heaven. It is imagined that one can enjoy all kinds of pleasures in heaven also. Chanakya says about this that a person whose son is under his control, whose wife works according to his wishes, who is satisfied with the money he has earned, who has no greed or desire to earn more, cannot find any other kind of heaven for such a person. It is useless to imagine. Only he who is unhappy here would want to go to heaven.



Only those can be called sons who are devoted to their father. A father is the one who nurtures his sons. Similarly, a friend is the one who can be trusted.

And a wife is the one who can bring happiness to the family. Chanakya believes that only that householder is happy whose children are under his control and obey his orders. If the children do not obey their father’s orders, then there is trouble and misery in the house. According to Chanakya, it is the duty of a father to raise his children well. One who has turned his back on his duties should not expect devotion from his son. Similarly, Chanakya’s opinion about friends How can such a person be called a friend who cannot be trusted and what is the use of a wife who does not give any kind of happiness and who

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link