How to become rich/ 0 से करोड़पति with these 4 secret  japansese techniques/ अंधा पैसा कमाना सीखो

किसी अलग मिट्टी के ही बने हैं जिस देश के लिए यह कहा जाता था कि वर्ल्ड वॉर 2 के बाद यह देश कभी उठ नहीं पाएगा और यह पूरी तरह से तबाह हो गया क्योंकि इसके ऊपर दो एटॉमिक बम गिराए गए थे लेकिन भाई देश आज सबसे strongest powerful country में से एक है इसके लोगों की quality of life दुनिया में सबसे बेस्ट है और यह हर फील्ड में बाकी देशों से काफी ज्यादा advance है ऐसे में यह लोग कौन सी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं जो इन लोगों को बाकी देशों के लोगों से अलग बनाती है।

इस बारे में आज हम बात करने वाले हैं क्योंकि success के चार प्रिंसिपल हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं और यह भी बताएंगे कि कैसे आप इसे अपने करियर में इस्तेमाल करके कामयाबी हासिल कर सकते हैं ।

नंबर वन सबसे ज्यादा जरूरी है अगर आपको ओकिनावा आयरलैंड के बारे में जानकारी हो तो आपको पता होगा कि वहां के लोग दुनिया के सबसे खुशहाल लोगों में से हैं सबसे लंबी उम्र के लोग भी इस आईलैंड पर जीते हैं और एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसा इसलिए क्योंकि वहां के लोग अपनी इकाई को फाइंड करके उसके मुताबिक ही अपनी लाइफ को जीते हैं एक जापानी शब्द है जोदो शब्दों से मिलकर बना है यानी कि प्लस का मतलब है तो लाई और गाय का मतलब है जिंदगी जीने का कारण तो अगर आप भी जापान के इन लोगों की तरह हैप्पी हेल्दी और लॉन्ग लाइफ जीना चाहते हैं तो आपको भी एक इकाई जितना जल्दी हो सके ढूंढ लेना चाहिए अभी आप कैसे कर सकते हैं इस बारे में हम आपको बताते हैं आपको अपनी लाइफ का परपज ढूंढने के लिए चार सवालों के जवाब ढूंढने होते हैं पहला सवाल है कि कौन सा काम है जो आपको सबसे अच्छा लगता है दूसरा यह कि आप क्या काम करने में अच्छे हो ऐसा कोई काम जो आपको लगता है कि आप दूसरों से बेहतर कर सकते हो तो चाहे वह सिंगिंग हो कुकिंग हो राइटिंग हो और तीसरा सवाल यह है कि आपको यह पता करना है कि आज के समय में दुनिया को किस चीज की जरूरत है और आप ही सवाल है कि ऐसा कौन सा काम है जिसके बदले में आप पैसा कमा सकते हैं फिर इन चारों सवालों का जो इंटरसेक्शन होगा वही होगा यानी ऐसा काम देखो जो करना आपको पसंद हो फिर यह देखो क्या आप उसमें एक्सपर्ट हो और फिर यह भी देखा कि क्या दुनिया को उसकी जरूरत है और क्या आप उसके बदले पैसे कमा सकते हो अगर इन चारों सवालों का जवाब किसी चीज के लिए हां है तोवही आपका नंबर 2 चलिए दूसरे सिद्धांत के बारे में जानते हैं जो है यह जवानी का पैसे बनाने का मंत्र है इसका मतलब जापानी में थैंक्यू होता है आप सोचते होंगे कि थैंक यू से कैसे पैसे बनाए जा सकते हैं लेकिन जापानी लोगों का नजरिया हर चीज में अलग होता है उनका मानना है कि पैसों को थैंक यू बोलना और भी ज्यादा पैसों को अट्रैक्ट करता है और इससे आपका पैसों के साथ रिलेशन भी अच्छा बनता है जैसे की मां को आप नौकरी करते हैं और आपकी साधारण सी सैलरी है लेकिन आप उसमें भी घर का खर्च करते हैं अपने परिवार के लिए कुछ करते हैं और अंदर से खुश रहते हो क्योंकि आप मानते हो कि धीरे-धीरे आप और ज्यादा मेहनत करते जाएंगे और पैसे कमाते रहेंगे लेकिन अभी जो आपके पास है उसमें भी आप खुश हो यानी आप अंदर से खुश हो और खुशी खरीदने की कोशिश नहीं करते जिस वजह से आप फालतू खर्चे में नहीं फास्ट और आप ऐसे बच्चा भी पाते हो लेकिन दूसरी तरफ एक ऐसा इंसान है जिसकी सैलरी ज्यादा है लेकिन तब भी वह खुशी महसूस नहीं करता और खुश रहने के लिए बाहर की चीजों पर अपना पैसा खर्च कर देता है जिसकी उसे जरूरत भी नहीं होती और इस वजह से वह हमेशा रिड्रेस में फंसा रहता है और यह सिर्फ थैंक यू ना खाने का नतीजाहै यानी अपने पैसे की तरफ ग्रिटीट्यूड ना फुल करके उसने अपने पैसे के साथ अपने रिलेशन खराब कर लिए इसका मतलब यह है कि आप चाहे जितना भी पैसा कमा लो आप बिना इरिटेट हो यानी बिना थैंक यू कहे खुशी नहीं कमा सकते और एक न कुछ इंसान कभी भी सही फैसला नहीं ले सकता और जिंदगी भर स्ट्रगल करता रहता है इसलिए अपनी हर कामयाबी के लिए थैंक यू जरुर बोल नंबर 3 जिसकी मदद से आप सही तरीके से पैसे खर्च करना सिखाते हो और ज्यादा से ज्यादा से कर पाते हो एक समय ऐसा भी आया था जब जापान को सबसे गरीब देश माना जाने लगा था लेकिन जापान के लोगों ने अच्छा माइंडसेट अपनाया और कम बैक किया और उसके कम बैक के पीछे कई सारे कारण थे जिनमें उनकी स्मार्ट इन्वेस्टिंग तकनीक का बड़ा हद था तो आखिर यह करके वह है क्या चलिए जानते हैं हाउसहोल्ड फाइनेंशियल लेजर फाइनेंस को मैनेज करने की एक सिंगल अप्रोच है अक्सर लोग बोर या तस्वीर करते हैं तो शॉपिंग करने लगते हैं और जब ज्यादा खुश होते हैं तब भी शॉपिंग करते हैं तो इन बेड फाइनेंशियल हैबिट्स को बदलना काफी मुश्किल होता है लेकिन इस कांसेप्ट को अपनाने के लिए आपको बस एक कॉपी पेन की जरूरत है और एक महीने में जो कुछ भीआपके पास आता है और जो कुछ भी आप स्पेंड करते हैं उसके बारे में डिटेल में लिखने इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके पास पैसे कहां-कहां से आ रहे हैं और आपके पैसे कहां जा रहे हैं उसके बाद अपने पैसों को संभाल के खर्च करने की बारी आती है और ऐसा करने के लिए इस मेथड के अनुसार आपको कोई भी सामान खरीदने से पहले यह 6 सवाल को उसे पूछने की जरूरत है क्या मैं इस चीज के बिना जी सकता हूं क्या मैं इसे सपोर्ट कर सकता हूं क्या मैं इसे इस्तेमाल करूंगा क्या मेरे पास इसके लिए स्पेस है परचेज करते समय मेंटल स्टेट कैसी है किस खरीदने के बाद में कैसा महसूस करूंगा क्या मैं अच्छा महसूस करूंगा और मैं कितनी देर तक अच्छा महसूस करूंगा अगर आप यह सवाल खुद से पूछेंगे तो आपके फालतू खर्चों में काफी कमी आएगी और आप माइंडफुल होकर सर्च करने लगेंगे और जब आपके खर्च कम होंगे तब आपकी सेविंग्स भी अपने आप बढ़ती जाएगी क्योंकि आप ज्यादा सोच समझकर स्पेंड करने लगेंगे और यह आपके बैंक बैलेंस को बढ़ाने के लिए आपको मोटिवेट करेगा और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखो कि हमेशा आप कैश में ही पैसे सेंड करो क्योंकि जब आप कैश में पैसे सेंड करते हो तब आप सोच समझकर स्पेंड करते हो और बैंक से उतना ही पैसा निकालो जो आप एक हफ्ते में खर्चकरने वाले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link