How to become financial freedom|| 3  learn to financial freedom

नमस्ते दोस्तो आज हम बात करेंगे लाइफ के सबसे important topic पर Financial freedom  कैसे हासिल कर सकते हैं ? 

फाइनेंशियल फ्रीडम financial freedom का मतलब है कि आपको अपनी जरूरत पूरी करने के लिए किसी नौकरी पर निर्भर न रहना पड़े और आप जब काम ना भी करें तब भी आपके पास इनकम आती रहे और आप अपने परिवार के साथ आराम की जिंदगी जी सके

दोस्तों जिंदगी में फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करना हर इंसान का सपना होता है और आखिर क्यों ना हो हर इंसान चाहता है कि वह फाइनेंशियल फ्री है ताकि उसे कल की चिंता बिल्कुल ना हो और वह आराम से अपने सभी सपनों को पूरा कर सके लेकिन फाइनेंशियल फ्रीडम पाने के लिए इंसान को मेहनत भी करनी पड़ती है और तभी वह उसमें काम तक पहुंच सकता है

आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल कर सकते हैं 

1 hard cash

  हार्ड कैश दोस्तों फाइनेंशियल फ्रीडम पाने के लिए हार्ड कैश होना बहुत जरूरी है अगर आप हार्ड कैश कमाने में कामयाब हो गए तो समझ लीजिए कि आपको फाइनेंशियल फ्रीडम पानी से कोई नहीं रोक सकता लेकिन ज्यादातर लोग ही सोचते हैं कि कैसे हम कर सकते हैं तो आप सबसे पहले यह समझ लीजिए कि सिर्फ नौकरी करके आप हार्ड कैश ऑन नहीं कर सकते और ना ही फाइनेंशियल फ्रीडम पा सकते हैं इसके लिए आपको अपने पैसों को इन्वेस्ट करना या फिर अपना खुद का बिजनेस शुरू करना बहुत जरूरी है 

ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर आप अपने पैसों को सही जगह इन्वेस्ट करते हैं तो उससे आपको अच्छी खासी इनकम मिल जाती है और फिर आपको नौकरी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है और अगर आप अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो उससे भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसलिए पैसे कमाने के कई सारे तरीके search और कोशिश करें कि आपके कई सारे इनकम सोर्स हो ताकि अगर किसी महीने आपकी एक जगह से इनकम ना भी आए तो दूसरी जगह से आपकी इनकम आती रहे इसलिए आपके पास एक से ज्यादा इनकम सोर्स होना बहुत जरूरी है ।

इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले तो आप अपना एक मंथली बजट monthly budget तैयार करें ताकि आपको पता चले कि आप हर महीने कितने पैसे कमा रहे हैं और आपके कितने पैसे खर्च हो रहे हैं और आखिर में आपके पास कितने पैसे बच रहे हैं।

ऐसा करने से आप अपने पैसे सही जगह इन्वेस्ट कर पाएंगे और आराम से हर महीने सेविंग भी कर पाएंगे और जब आपकी सेविंग्स होने लगेगी तब आप उसके बाद ही अपने पैसों को कहीं इन्वेस्ट कर पाएंगे याफिर अपना कोई बिजनेस शुरू कर पाएंगे इस तरह से दोस्तों आप अलग-अलग तरीके आजमा कर हार्ड कैश earn कर सकते हैं जिसके बाद आप आसानी से फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल कर सकते हैं

2 save 6 month emergency fund

अपने घर के अगले 6 महीना तक का खर्चा जमा करें फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए यह भी जरूरी है दोस्तों की आपके पास काम से कम अगले 6 महीने तक के खर्च के पैसे पहले से ही जमा हो ऐसा करना आसान नहीं है।

दोस्तों ऐसा करने में समय भी लग सकता है और हो सकता है कि आप इसे कम समय में ही कर ले लेकिन जब आप ऐसा कर लेंगे तभी आप फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल कर पाएंगे दोस्तों की 6 महीने के घर खर्चे में आपके सभी जरूरी खर्च शामिल होंगे जैसे कि आपके घर का rent  , खाने का खर्चा , bill, बच्चों के स्कूलों की फीस दवाइयां का खर्चा और बाकी जरूरी खर्च जो आपने अपने बजट में शामिल किए होंगे आपको इस बारे में बजट से अच्छी खासी जानकारी मिल सकती है क्योंकि बजट की मदद से आप समझ पाएंगे कि आपका 1 महीने का औसतन खर्च कितना होगा और फिर आप उसी हिसाब से अपने हर महीने के खर्चों को जोड़कर 6 महीना के खर्चों का टोटल बिल बना सकते हैं और फिर आपको पता चल जाएगा कि अगले 6 महीना का खर्चा उठाने के लिए आपके पास कितने पैसे होना जरूरी है इसके बाद फिर आप उन पैसों को इकट्ठा करना शुरू कर दिन पहले आपके पास अगले एक महीने के पैसे जमा होंगे और फिर 2 महीने के और ऐसा करते-करते आप 6 महीने के पैसे भी इकट्ठा कर पाएंगे लेकिन उसके लिए समय के साथ-साथ आपको काफी मेहनत भी करनी होगी और आपको अपनी इनकम बढ़ाने की भी कोशिश करनी होगी ताकि आप हर महीने ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा पाए अगर आप अभी से ऐसा करना शुरू कर देंगे तो आप जल्द ही ऐसा कर पाएंगे और फाइनेंशियल फ्रीडम भी आसानी से हासिल कर पाएंगे

3 mental health peace

मानसिक शांति दोस्तों फाइनेंशियल फ्रीडम आप कभी हासिल कर सकते हैं जब आप मेंटली भी शांत हो बाकी चीजों के साथ-साथ मेंटल peace पाने के बाद ही आपको financial freedom हासिल होगी क्योंकि अगर आपके पास पैसों की कमी नहीं है लेकिन अगर आप परेशान है या stress में जिस वजह से आपको Mental Peace नहीं मिल पा रहा है तो आप कभी भी फाइनेंशियल फ्रीडम को एंजॉय नहीं कर पाएंगे ।

Mental Peace हासिल करने के लिए आपका भी सारी तरीके अपना सकते हैं जैसे कि अगर आप पहले से ही सभी जरूरी चीजों का इंश्योरेंस करवा कर रखते हैं जैसे कि हेल्थ इंश्योरेंस लाइफ इंश्योरेंस गाड़ी का घर का इंश्योरेंस अपने परिवार के लिए टर्म प्लान आदि दोस्तों इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी है क्योंकि जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं इसलिए अपनी और अपने परिवार की जरूरत के हिसाब से इंश्योरेंस जरूर करवा ।

ध्यान रहे कि अपनी health के साथ-साथ ऐसी सभी चीजों का इंश्योरेंस करवाना जरूरी जिनको आप खोने का रिस्क नहीं ले सकते खासकर महंगी चीजों का जैसे कि घर गाड़ी ऑफिस का इंश्योरेंस जरूर करवा इसके अलावा आप लाइफ इंश्योरेंस भी जरूर करवा

आज के दौर में आपके पास मेडिकल इंश्योरेंस ना हो तो आप मेंटल peace हासिल नहीं कर सकते क्योंकि आप जानते हैं कि हेल्थ केयर सर्विसेज कितनी महंगी हो गई है और बीमारियां भी बढ़ती जा रही है ऐसे में अच्छे cover वाला इंश्योरेंस लेना काफी जरूरी हो गया है ताकि मुश्किल आने पर भी आप अपने मेंटल peace को बनाए रख सके इसके अलावा दोस्तों आप पहले से ही इमरजेंसी फंड भी बना कर रखें क्योंकि इसके न होने से आप अपना मेंटल peace हो सकते हैं कोरोना के बाद से काफी सारे लोग इसकी अहमियत को अच्छे से समझ चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link