अध्याय दुसरा श्लोक 7 , 8
मनसा चिन्तितं कार्यं वाचा नैव प्रकाशयेत् ।
मन्त्रेण रक्षयेद् गूढं कार्ये चाऽपि नियोजयेत् ।।
मन से सोचे हुए कार्य को वाणी द्वारा प्रकट नहीं करना चाहिए, परंतु मननपूर्वक भली प्रकार सोचते हुए उसकी रक्षा करनी चाहिए और चुप रहते हुए उस सोची हुई बात को कार्यरूप में बदलना चाहिए। ।।7।।
आचार्य का कहना है कि व्यक्ति को कभी किसी को अपने मन का भेद नहीं देना चाहिए। जो भी कार्य करना है, उसे अपने मन में रखें और समय आने पर पूरा करें। कुछ लोग किए जाने वाले कार्य के बारे में गाते रहते हैं। इस प्रकार उनकी बात का महत्व कम हो जाता है और यदि किसी कारणवश वह व्यक्ति उक्त कार्य को पूरा न कर सके तो उसकी हंसी होती है। इससे व्यक्ति का विश्वास भी कम होता है। फिर कुछ समय बाद ऐसा होता है कि लोग उसकी बातों पर ध्यान नहीं देते। उसे बे-सिर-पैर की हांकने वाला समझ लिया जाता है। अतः बुद्धिमान को कहने से अधिक करने के प्रति प्रयत्नशील होना चाहिए।
The work thought in the mind should not be expressed through words, but it should be protected by thinking well and by remaining silent, the thought should be converted into action. ।।7।।
Aacharya says that a person should never reveal his mind to anyone. Whatever work is to be done, keep it in your mind and complete it when the time comes. Some people keep singing about the work to be done. In this way the importance of their words decreases and if for some reason that person is unable to complete the said work then he is laughed at. This also reduces the confidence of the person. Then after some time it happens that people do not pay attention to his words. He is considered to be a person who talks without any reason. Therefore, a wise person should be more diligent towards doing than saying.
कष्टं च खलु मूर्खत्वं कष्टं च खलु यौवनम् । कष्टं तु कष्टतरं चैव परगेहनिवासनम् ।।
मूर्खता और जवानी निश्चित रूप से दुखदायक होती है। दूसरे के घर में निवास करना अर्थात किसी पर आश्रित होना तो अत्यन्त कष्टदायक होता है। ।।8||
हानि मूर्ख होना कष्टदायक है, क्योंकि वह स्वयं को, अपनों को और दूसरों को एक समान पहुंचाता है। मूर्खता के समान यौवन भी दुखदायी इसलिए माना गया है क्योंकि उसमें व्यक्ति काम, क्रोध आदि विकारों के आवेग में उत्तेजित होकर कोई भी मूर्खतापूर्ण कार्य कर सकता है, जिसके कारण उसे उसके अपनों और दूसरे लोगों को अनेक कष्ट उठाने पड़ सकते हैं। चाणक्य कहते हैं कि ये बातें तो कष्टदायक हैं ही परंतु इनसे भी अधिक कष्टदायक है दूसरे के घर में रहना, क्योंकि दूसरे के घर में रहने से व्यक्ति की स्वतंत्रता समाप्त हो जाती है, जिससे व्यक्तित्व का पूर्णरूप से विकास नहीं हो पाता
Stupidity and youth are definitely painful. Living in someone else’s house i.e. being dependent on someone is extremely painful. ।।8
Being a fool is painful because it harms oneself, loved ones and others alike. Like foolishness, youth is also considered painful because in it a person can get aroused by passions like lust, anger etc. and do any foolish act, due to which he, his loved ones and others may have to suffer a lot. Chanakya says that these things are painful, but living in someone else’s house is even more painful because living in someone else’s house takes away the freedom of the person, due to which the personality is not able to develop fully.