लाकयात्रा भय लज्जा दाक्षिण्य त्यागशीलता।
पञ्च यत्र न विद्यन्ते न कुर्यात् तत्र संस्थितिम् ।।
जहां लोकयात्रा अर्थात जीवन को चलाने के लिए आजीविका का कोई साधन न हो, व्यापार आदि विकसित न हो, किसी प्रकार के दंड के मिलने का भय न हो, लोकलाज न हो, व्यक्तियों में शिष्टता, उदारता न हो अर्थात उनमें दान देने की प्रवृत्ति न हो, जहां ये पांच चीजें विद्यमान न हों, वहां व्यक्ति को निवास नहीं करना चाहिए। ।।10।
जानीयात् प्रेषणे भृत्यान् बान्धवान् व्यसनाऽऽगमे।
मित्रं चापत्तिकालेषु भार्या च विभवक्षये ।।
काम लेने पर नौकर-चाकरों की, दुख आने पर बंधु-बांधवों की, कष्ट आने पर मित्र की तथा धन नाश होने पर अपनी पत्नी की वास्तविकता का ज्ञान होता है। ।।11।
चाणक्य कहते हैं कि जब सेवक (नौकर) को किसी कार्य पर नियुक्त किया जाएगा तभी पता चलेगा कि वह कितना योग्य है। इसी प्रकार जब व्यक्ति किसी मुसीबत में फंस जाता है तो उस समय भाई-बंधु और रिश्तेदारों की परीक्षा होती है। मित्र की पहचान भी विपत्ति के समय ही होती है। इसी प्रकार धनहीन होने पर पत्नी की वास्तविकता का पता चलता है कि उसका प्रेम धन के कारण था या वास्तविक ।
Where there is no means of livelihood to sustain life, business etc. is not developed, there is no fear of getting any kind of punishment, there is no public shame, people do not have politeness, generosity i.e. they do not have the tendency to give charity. Yes, one should not reside where these five things are not present. ।।10.
Knowingly, the servants are bound by the addiction.
Friends, I am happy with my wife.
One comes to know the reality of servants when they get work, of relatives when they are in trouble, of friends when they are in pain and of one’s wife when wealth is lost. ।।11.1
Chanakya says that when a servant is appointed to some work, only then will it be known how capable he is. Similarly, when a person is trapped in some trouble, then his brothers and relatives are tested. A friend is also recognized in times of trouble. Similarly, when a person is penniless, then the reality of a wife is revealed that her love is not wealth. Was it due to or actual.