2026 आ गया है , लेकिन याद रखना _ साल बदलने से जिंदगी नहीं बदलती, जिंदगी तब बदलती है जब इंसान अपनी गलतियां बदलता है ।
2026 में यह एक गलती मत करना “फिर से खुद को टाल देना” हर साल हम कहते हैं –
“इस साल बदलेंगे”
लेकिन सबसे बड़ी गलती क्या होती है?
* कामना, वासना और आदतों के गुलाम बने रहना
* ब्रह्मचर्य को हल्के में लेना
* अपने लक्ष्य पर निरंतर आगे नहीं बढ़ना
*अपने आप को बेहतर बनाने की कोशिश करना
“जो अपनी इन्द्रियों को जीत लेता है,
वही संसार को जीतने की क्षमता रखता है।”
इस नए को हमे अच्छे आचरण का नियम लेना चाहिए जो हमें आध्यात्मिक , शारीरिक , मानसिक जीवन में पुष्ट करे। , जो भी गंदी आचरण है जीवन से मिटा देंगे , नए वर्ष को मंगल मय करना है ।
हर साल गंदी नाले जैसा जीवन व्यतीत करते हैं , विचारों में हीनता पड़ी है ऐसा जीवन बद से बदतर बना देते है ऐसा धिकार है ऐसी जीवन के आचरण को ।
ऐसा जीवन निश्चय जीना है जिसमें खुद का ओर समाज का , परिवार का , देश का कल्याण हो , आप देश के युवा हो उस देश की भविष्य नींव हो अगर नीव ही मजबूत ही नहीं होगी तो देश के भविष्य कैसे सुरक्षित है
” किस बात की happy new year ऐसा किया बदला जिसमें आपको ज्यादा उत्साहित हो रहे हो ”
जिस दिन बदलाव आएगा जिस दिन स्वयं को जान जाओगे , लक्ष्य को निर्धारित करोगे अभी जीवन में कुछ बदलाव आएगा ”
हम सब यहाँ किसी न किसी वजह से जुड़े हैं —
➡️ कोई खुद को बदलना चाहता है,
➡️ कोई मजबूत बनना चाहता है,
➡️ तो कोई अपनी ज़िंदगी को सही दिशा देना चाहता है।
*सच यह है कि*
हमारी ज़िंदगी आज जैसी है,
वह हमारी आदतों का परिणाम है।
और अगर ज़िंदगी बदलनी है,
तो आदतें बदलनी ही होंगी।
बीता हुआ साल जो भी रहा हो —
गलतियाँ, कमजोरियाँ, गिरावट
उन्हें लेकर खुद को दोष देने का समय अब खत्म।
*🌅 नया साल सिर्फ कैलेंडर नहीं बदलता,*
वह मौका देता है खुद को बदलने का।
अब समय है: ❌ सारी बुरी आदतें छोड़ने का
❌ आलस, वासना, टाइम वेस्ट को अलविदा कहने का
और
✅ अनुशासन अपनाने का
✅ संयम, ब्रह्मचर्य और लक्ष्य के साथ जीने का
✅ एक नई, मजबूत और साफ़ ज़िंदगी शुरू करने का
आओ संकल्प लें
इस नए साल से —
नई सोच, नई ऊर्जा और नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे।
जो बीत गया, उसे यहीं छोड़ देते हैं।
जो बनना है, उसी की ओर अब कदम बढ़ाते हैं।
`आप भी खुद को बेहतर बनाना चाहते है तो आज ही ब्रह्मचर्य नियमों का पालन करे और आपके लाइफ में सकारात्मक बदलाव लाए
आज से 365 दिनों का स्वयं का चैलेंज daily routine
* ब्रह्ममुहुर्त में उठना
* हर दिन नाम जप करना जो आपको प्रभु नाम अच्छा लगे
* हर दिन 500 दंड , बैठक , 100 pushup, 100 squads मारना
*15 मिनट प्राणायाम
* 30 मिनट योग
* positive affirmations मन में दोहराना
