कंचन वाली काया, सैलानी मैं तो पावना,
एक दिन जावाला, पाछा कोणी आवाला ।।
बोलो बोलो अमृत वाणी, इन मुखड़ा सु,
फूला वाली परमलिसोड़ा, अमर पद पावाला,
कँचन वाली काया, सैलानी मैं तो पावणा,
एक दिन जावाला, फेर नहीं आवाला ।।
लेनो वेतो ले लो रे, लावो इन हाथा सु,
करलो भलाई वालो काम, जगत जस पावाला,
कँचन वाली काया, सैलानी मैं तो पावणा,
एक दिन जावाला, फेर नहीं आवाला ।।
मिलनो वेतो मिल लो रे, जगत का मिनखा सु,
मेलो ओ बिछड़ियो जाए, पछे पछतावा ला,
कँचन वाली काया, सैलानी मैं तो पावणा,
एक दिन जावाला, फेर नहीं आवाला ।।
गाना वेतो गा लो रे, गुरुजी वाला गीत ला,
भैरव भजमन रा, अमर हो जावोला,
कँचन वाली काया, सैलानी मैं तो पावणा,
एक दिन जावाला, फेर नहीं आवाला ।।
कंचन वाली काया, सैलानी मैं तो पावना,
एक दिन जावाला, पाछा कोणी आवाला ।