नमस्कार दोस्तों , आज हम आपको बताएंगे वह पांच कदम जो आपको अगले 5 सालों में अमीर बन सकते हैं ?
हर कोई अमीर बनना चाहता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए सही प्लान और मेहनत की जरूरत है तो चलिए शुरू करते हैं इस ब्लॉग के साथ और जानते हैं वह पांच जरूरी कदम जो आपको सफलता और धन की ओर ले जाएंगे ।
Step 1 सही सोच रखो
सही सोच का निर्माण करें आपकी सोच आपकी असली ताकत है , अगर आप खुद पर और अपनी क्षमताओं पर विश्वास नहीं करेंगे तो कोई भी योजना सफल नहीं हो पाएगी इस सोच को पॉजिटिव और growth oriented बनाएं ।एक बात हमेशा याद रखें अमीरी सिर्फ पैसों से नहीं बल्कि सही दृष्टिकोण से आती है ।
इस सोच के साथ शुरू करें कि आप अमीर बनने के लायक है कोई भी बाधा आपको रोक नही सकती है ।
Step 2 invest करना सीखे
आप बचत से आप अमीर नहीं बन सकते निवेश से बनेंगे ।हर महीने अपनी कमाई का एक हिस्सा बचाए और इसे सही जगह पर निवेश करें शेयर मार्केट म्युचुअल फंड्स रियल एस्टेट या फिर खुद का बिजनेस विकल्प बहुत सारे आपको ध्यान रखना होगा कि जहां भी आप निवेश कर रहे हैं उसे बारे में पूरी जानकारी ले सही निवेश आपको धीमे-धीमे परंतु स्थाई रूप से अमीर बन सकता है ।
Step 3 invest in new skills
नई स्किल में इन्वेस्ट करें आज की दुनिया में सिर्फ पैसा कमाने से कुछ नही होता है बिल्कुल लगातार नई स्किल सीखनी होगी
टेक्नोलॉजी , मार्केटिंग, finance , management या फिर किसी भी स्किल हो । जितनी ज्यादा skills होगी उतनी ज्यादा income source होगे ।
अगले 5 सालों में हर साल एक नई skills सीखने का लक्ष्य रह किए । इसे आपका आत्मविशवास बढ़ेगा और पैसा बनाने के नए अवसर सामने आए आयेगे।
Step 4 smart work करे ज्यादा नही
स्मार्ट काम करें ज्यादा नहीं कई लोग सोचते हैं कि अमीर बनने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत से काम करते हैं , सही मायने में सफल वही लोग होते हैं जो smart तरीके से काम करते हैं और समय का सही इस्तेमाल करें ।
ऐसे टूल्स और तकनीक सप्लाई जो आसान बना सके। अपने समय को मैनेज करना सीखें और ऐसे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दें जो आपको ज्यादा से ज्यादा return मिले।
Step 5 एक से ज्यादा income source बनाए
एक से अधिक आय के स्रोत बनाएं ।आज के समय में सिर्फ एक आई के स्रोत पर निर्भर रहना सही नहीं को अपने passive income के साधन भी तैयार करने होंगे चाहे वह rental income हो affiliate marketing या stock investment, freelancing या फिर किसी और तरीके से जितने ज्यादा आय के स्रोत होंगे उतनी जल्दी आप अमीर बन सकेंगे ।
अगले 5 सालों में काम से कम 2 से 3 आए के स्रोतों पर काम करे
तो दोस्तों अगर आप इन पांच कदमों को फॉलो करेंगे और नियमित रूप से इन पर काम करेंगे तो अगले 5 सालों में आप अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं अमीरी एक रात में नहीं आती लेकिन सही दिशा में उठाए गए कदम आपको जरूर वहां तक पहुंचा सकते हैं अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो इसे लाइक करें शेयर करें करना ना भूले