how to become rich : 2 ways अमीर कैसे बने/Personal finance

अमीर बनना एक सपना हो सकता है जिसे बहुत से लोग देखते हैं, लेकिन कुछ लोग इसे सच करते हैं। अमीरी की दिशा में आगे बढ़ने के लिए, आपको समय, मेहनत, और सही दिशा की आवश्यकता होती है। जब बात अमीरी की होती है, तो इसमें कई परिभाषाएं हो सकती हैं – सफल, धन, सुख, आत्म-सम्मान, और बहुत कुछ। अमीरी के लिए आपके पास कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन यहाँ हम दो ऐसे तरीकों पर ध्यान केंद्रित करेंगे जो अमीरी की दिशा में आपकी मदद कर सकते हैं।


क्या आपको लगता है कि आप तक़दीर की वजह से ग़रीबी में रहने के लिए बने हैं?

Do you feel that you are doomed to live in poverty by fate?

कुछ लोग wealthy पैदा होते हैं, कुछ wealth
हासिल करते हैं और कुछ पर wealth थोप दी जाती है। कुछ लोगों का सौभाग्य था कि उनके माता-पिता wealthy थे, जिन्होंने उन्हें वे तमाम चीजें दीं, जो पैसों से ख़रीदी जा सकती थीं – लेकिन इनमें से कई लोगों ने अपने ग़लत निर्णयों से अपने माता-पिता की दौलत गँवा दी। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन पर दौलत थोप दी जाती है, जब उनकी लॉटरी लग जाती है या उन्हें अप्रत्याशित रूप से ढेर सारा पैसा मिल जाता है। लेकिन शायद हममें से ज़्यादातर इतने भाग्यशाली नहीं हैं। अगर हमें दौलतमंद rich बनना है, तो हमें अपनी ख़ुद की बुद्धि, मेहनत, creativity और Dedication के ज़रिये wealth हासिल करनी होगी। याद रखें, हममें से कोई भी Luck या दुर्भाग्य से ग़रीब रहने के लिए शापित नहीं है।

wealth हम सबके चारों तरफ़ है और इसे हासिल करने के लिए हमें तो बस इतना करना है कि हम wealth तक ले जाने वाले रास्ते को खोज लें और फिर उस पर चलें।

Rich wealthy बनने की इच्छा में कुछ भी गलत नहीं है। अमीरी की इच्छा दरअसल ज़्यादा सफ़लता, ज़्यादा पूर्ण और ज़्यादा Abundant जीवन की इच्छा है; और यह एक admirable इच्छा है। जो लोग ज़्यादा सफ़लता भरा जीवन जीने की इच्छा नहीं रखते हैं, वे असामान्य हैं, यानी जिन लोगों में अपनी मनचाही सारी चीजें ख़रीदने की इच्छा नहीं होती है, वे असामान्य हैं। जब आप Unlimited की wealth का आनंद ले सकते हैं, तो कम से संतुष्ट क्यों रहें?

दोस्तो इस ब्लॉग में हम बात करेंगे की आप कैसे पैसे से दोस्ती करना सीखेंगे और अगर आप इसमें बताए तरीक़ों पर अमल करते हैं, तो आपके पास हमेशा ढेर सारा पैसा रहेगा। अमीर बनना यह पूरे संसार की ऐसी इच्छा है, जो अच्छी है दरअसल बहुत अच्छी है। पैसे की importance को समझना शुरू करें। यह humbleness का प्रतीक है। यह आपको Lack से freedom देता है। यह आपको एक ऐसी लाइफ देगा जो लाइफ मैं आप जैसी life जीना चाहते हो वैसी जी सकते हैं।

हम इस ब्लॉग में बात करेंगे की उन 2 reason की वजह से हम गरीब है।

1st अपनी सोच बदलो


कई लोगों के पास ज़्यादा पैसा नहीं होता है, इसका एक कारण यह है कि वे मन ही मन या खुलकर इसकी निंदा करते हैं। वे पैसे को “dirty money ” कहते हैं या फिर उनके मन में यह विश्वास होता है कि “पैसे का प्यार ही सारी बुराई की जड़ है” या ऐसी ही दूसरी ग़लतफ़हमियाँ रहती हैं। उनके सफ़लता न होने का एक और कारण यह secret, subconcious mind अवचेतन में छिपा भाव रहता है कि ग़रीबी में रहना ही अच्छा होगा क्यूंकि पैसा उन्ही के पास होता है जो गलत या दो नम्बर का धंधा करता हो बचपन से ही हमारे मन मै ऐसे विचार भर देते हैं जिसे हम अमीर लोगो को बुरी नजर से देखत है।

किसी भी अन्य मानसिक रोग की तरह यह भी एक रोग है।,अगर पैसा आपके जीवन में लगातार प्रवाहित नहीं हो रहा है, तो यह मान लें कि आपके साथ कुछ बुनियादी गड़बड़ है। आपको कर्म action करना चाहिए- तुरंत ।

ईश्वर नहीं चाहता कि आप किसी झुग्गी में रहें या भूखे रहें। ईश्वर तो यह चाहता है कि आप खुश और सफल रहें – हमेशा सफल रहें। ईश्वर हमेशा अपने सारे कामों में सफल होता है, चाहे यह तारे बनाना हो या सृष्टि।

पैसे के बारे में सारे अंधविश्वासों को तुरंत बाहर कर दें। पैसे को कभी बुरा या गंदा न मानें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो इसके पंख लग जाएँगे और यह आपसे दूर उड़ जाएगा। याद रखें, आप जिसकी निंदा करते हैं, उसे आप खो देते हैं।

यह पूरी तरह सही है कि आपमें अमीर बनने की इच्छा होनी चाहिए; अगर आप सामान्य व्यक्ति हैं, तो आप ऐसा किए बिना रह ही नहीं सकते। यह भी पूरी तरह सही है कि आप अपनी financial situation को बेहतर बनाने के लिए पहले अपनी सोच और विचार को बदले और एक positive thinking रखे। खुद को अधिकतम बेहतर बनाने से बड़ी कोई दूसरी goal नहीं है,

इस वक़्त कुछ लोग हैं और दरअसल ऐसे लोग हमेशा रहेंगे, जो गरीबी को अपनी तक़दीर मानते हैं। लेकिन गौर करें, उनकी गरीबी किसी पत्थर की लकीर जितनी Permanent नहीं है, क्योंकि उनकी मदद के Resource मौजूद हैं, जो उनके Development और समझ को बढ़ाकर उन्हें इस दुर्दशा से ऊपर उठा सकते हैं।

2nd right to financial education

गरीबी का दूसरा कारण अतीत की गलत शिक्षा education थी, जिसने हमारे को पिछड़े मैं कोई कमी नहीं छोड़ी। अगर आपको बचपन से यही सीखते हो की आपकों अपनी school,college finish करके एक अच्छी सी जॉब मै खुश रहना है और आप वही जिंदगी जीनी है जो बाकी लोग जीते आए हैं जो अपनी जिंदगी में बिल्कुल भी खुश नही है। आपकों कभी ये नही सीखते की बड़ी सोच कैसे जीए और समाज और देश के लिए अपना योगदान कैसे करें। आप अपने समाज और देश को बेहतर बनाने के लिए क्या करें।

बचपन से हमे सब कुछ सिखाया जाता हैं लेकीन ये कभी नहीं सीखते की कैसी financial freedom जीए।

Financial knowledge के बिना हम rich नही बन सकते हैं। हर अमीर इन्सान अपनी financial education मै महारत हासिल करके पैसा वाले बने हैं और एक successful बनते हैं।

Financial education आपको जल्दी कैसे अमीर या पैसा वाले बने, पैसा के बारे में हर एक वो बात एक gross root level पर बात करते है।

अपनी learning को improve कीजिए यह आपकों बहुत कुछ सिखाएगी।

पैसा को कहा कब और कितना खर्च करे। saving कैसी करे, investment के बारे में सीखे।

आप कैसे financial awareness रख सकते है।

अपनी जीवन को सफल बनाने की शक्ती आपके अंदर ही है। यह कैसा करना है कब करना है यह आपके उपर निर्भर करता है की आप अपनी life ko कैसे जीना चाहते हैं।

conclusion



आज के ब्लॉग में, हमने देखा कि अमीर कैसे how to become rich बना जा सकता है। हमने दो महत्वपूर्ण तरीके जाने – पहला, सोच का बदलाव लाना और दूसरा, right to financial knowledge। यह निश्चित रूप से कोई आसान काम नहीं है, परंतु यह संभव है।

सोच का बदलाव लाना एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल हमें सकारात्मकता की दिशा में ले जाता है, बल्कि हमारे विचारों और action को भी प्रभावित करता है। अमीर बनने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए, हमें अपनी सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता होती है।

दूसरा, financial knowledge को सीखना अमीर बनने का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू है। सपनों को पूरा करने के लिए, हमें प्रतिदिन प्रयत्नशील और सीखते रहना है । कोई भी सफलता बिना education के नहीं मिलती है।

अमीर बनने का सफर कठिन हो सकता है, परंतु यह संभव है। हमें सोच का बदलाव लाना और अपनी financial education को बेहतर करना प्रेरणा लेनी चाहिए। संघर्ष और साहस के साथ, हम सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं और अमीर बन सकते हैं।

ध्यान दें कि धन rich अमीरी का एक मात्र मापदंड नहीं है। वास्तव में अमीरी का मतलब है एक सफल और संतुलित जीवन जीना, और अपने सपनों को पूरा करने की क्षमता। इस प्रकार, हम सभी अमीर बन सकते हैं, अगर हम अपने लक्ष्यों की दिशा में प्रयत्नशील रहते हैं और मेहनत करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link