Assets vs liability को समझो और जल्दी अमीर बनो ?

इस Concept को समझना Strong Finance के लिए Foundation बनाने के लिए बहुत जरूरी है . अगर आपको यह पता चल गया है कि Assets and Liabilities क्या होते हैं  ?और कैसे काम करते हैं ? तो आपको Financial Independence और Wealth Creation  का रास्ता मिल जाएगा और एक जरिया भी है जो आपको जल्दी ही अमीर बन सकता है इनको काफी सिंपल टर्म्स में समझते हैं .

अगर आपको अमीर बनना चाहते हैं तो आपको बस इतना ही जाने की जरूरत है की असेट्स और लायबिलिटी क्या है क्यों अमीर लोग अमीर होते जाते हैं और गरीब और गरीब ऐसा क्या राज है जो आमिर को अमीर बनाए रखना है

एक ही करण है वह है कि अमीर लोग assets और liabilities के फर्क को जानते हैं ?

Assets क्या होता है ?

असेट्स वह चीज है जो आपके लिए पैसे बनती है यह आपकी इनकम को बढ़ाते हैं और आपको फाइनेंशियल स्ट्रांग बनाते हैं

अगर सिंपल शब्दों में कहा जाए असेट्स वह है जो आपके जेब में पैसा डालती है , यह वह इन्वेस्टमेंट है जो आपको लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और ग्रंथ देती है जैसे

*Stocks, bonds, aur mutual funds
*Real estate jo aapko rental income deti hai
*Business ya side hustle jo profit generate karta hai
*Gold, silver, aur other valuable items
*Intellectual property (books, music, patents, etc.)


Example: अगर आप किराये की प्रॉपर्टी खरीदते हैं, तो यह आपको हर महीने किराए के रूप में पैसे देती रहेगी। यह एक ऐसी संपत्ति है जो आपके लिए आय उत्पन्न करती है।

Assets आपकी आमदनी income बढ़ती है, इससे आपकी जेब में पैसे आते हैं और वही liabilities आपकी जेब से पैसे निकाल लेती हैं। अगर आप अमीर बनना चाहते हैं, तो प्रॉपर्टी , assets खरीदें। यह आसान लगता है लेकिन मुश्किल है।

Liabilities क्या है?

Liabilities यानी दायित्व यह आपकी इनकम को घटा देते हैं और फाइनेंशियल  burden बन जाती है

लायबिलिटी आपके जेब से पैसा निकलती है लायबिलिटी वह चीज होती है जो आपके पैसे को कंज्यूम करती है यानी कि आपको खर्च करना पड़ता है जैसे

*Car loan ya personal loan
*Credit card debt
*EMI pe kharidi hui cheezen
*Luxury items jo depreciation (value kam) hoti hain

Example: अगर आप एक महंगी कार emi पर लेते हैं, तो आपके लिए देनदारी पर प्रतिबंध लगता है क्योंकि हमारी कार की वैल्यू टाइम के साथ कम होती है और आपको मेंटेनेंस और ईएमआई के लिए पैसा देना पड़ता है।

धीरे-धीरे आपकी जेब से पैसे निकालते रहेंगे

अमीर कैसे बने ?

अमीर बनने के लिए आपको अपने असेट्स को बढ़ाना होगा और लायबिलिटी को जितना हो सके उतना कम करना होगा इसका सीधा सा फार्मूला है

Assets > liabilities

  • Invest in assets  : stock market stock real estates business Ventures or skill development jise aapke paise income source bade
  • Liabilities को कंट्रोल करें :  क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच समझकर करें unneccessary चीज खरीदने से बच्चे आपको needs or want के फर्क को समझना चाहिए जो जरूरतमंद खर्चे हैं उन्हें पर आपका पैसा खर्च करें
  • Financial education sikho: रेगुलर फाइनेंशियल नॉलेज को बढ़ाओ अपने स्किल के ऊपर काफी कम करो जितनी ज्यादा आप स्कूल सीखोगे उतने ही पैसे कमाने सोर्स इनकम आपके लिए खोलेंगे और आने को ऑपच्यरुनिटीज आपके सामने आएगी जो आपको wealth build करने में आपकी मदद कर होगी

अगर आप महीने का कुछ पैसा स्टॉक या म्यूचुअल फंड में डालते हैं तो आपका पैसा गो करता रहेगा अगर आप अननेसेसरी खर्च करेंगे चीजों खरीदने की जगह सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट पर फोकस करते हो तो टाइम के साथ आपकी वेल्थ भी increase होती रहेगी

Conclusion

अमीर बनने के लिए जरूरी है कि आप assets  संपत्ति और liabilities के बीच फर्क को समझें और अपने फ्यूचर के लिए ज्यादा से ज्यादा assets create  करें जो आपके लिए पैसा बनाते रहे liability को कम रखो और स्मार्ट फाइनेंशियल डिसीजन लो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link