जल्द अमीर बनने के 5 बेस्ट रूल अमीर बनना हर इंसान का सपना होता है क्योंकि रिच बनने के बाद हर कोई अच्छी जिंदगी जी सकता है सोसाइटी में उन लोगों की बहुत ज्यादा इज्जत होती है जिनके पास काफी पैसा होता है इसलिए आज हर कोई यह चाहता है कि वह जल्द से जल्द करोड़पति बन जाए देखा जाए तो जिन लोगों के पास पैसे की ज्यादा तंगी नहीं होती उनके लिए अमीर बनना आसान होता है लेकिन जिन लोगों की आमदनी सीमित होती है उन्हें सही दिशा में मेहनत करनी होती है यहां आपको बता दें कि जल्द से जल्द अमीर बनने के लिए आपको कुछ बातों पर अमल करना होता है जैसे की बचत करना लेकिन उससे भी इंपोर्टेंट है अपनी बचत पर आप ज्यादा से ज्यादा रिटर्न कैसे कमा सकते हैं क्योंकि यही आपकी अमीर बनने की एक बुनियादी शर्त होती है तो अगर आप भी जल्द अमीर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उठाने होंगे कुछ सही कदम।
आज हम आपको इस वीडियो में बताएंगे अमीर बनने के पांच रूल जिनको फॉलो करके आप बहुत जल्दी रिच बन सकते हैं
1 save more ज्यादा से ज्यादा बचाए
ज्यादा से ज्यादा बचे अमीर बनने के लिए सबसे इंपॉर्टेंट रोल यह होता है कि आप ज्यादा बचत करें और साथ ही साथ इसकी शुरुआत जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी शुरू कर दें मिसाल के तौर पर अगर आपने 25 साल की एज में बचत करने की शुरुआत कर दी तो तब आप हर साल केवल एक लाख रुपये इन्वेस्ट करके 25 साल की उम्र तक पहुंचे 5 करोड रुपए के मालिक बन जाएंगे यह हमने आपको हर साल 12% रिटर्न का अनुमान लगाकर एक हिसाब से बताया है इस तरह से अगर आप इन्वेस्ट करने की शुरुआत में 10 साल की देरी करते हैं तो तब आपको 5 करोड रुपए का मालिक बनने के लिए हर साल 3:30 लाख का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा ठीक इसी तरह से अगर आप 45 साल की उम्र में बचत करके इन्वेस्टमेंट करते हैं तो तब आपको 15 साल में 5 करोड रुपए छूटने के लिए हर साल 12 लख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा साथ ही आपको अपने खर्चे में समझदारी भी दिखानी होगी और अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का बहुत ज्यादाउसे न करने में ही अखिल बनती है और इसके अलावा जब भी आपको बोनस मिले तो तब उसे एक सैलरी की तरह मानकर अगर आप खर्च करते हैं और बचत करते हैं तो उसमें आपका ही मुनाफा है रिच बनने का दूसरा रूल अपनी बचत बढ़ाएं अमीर बनने के लिए जैसा कि हमने बताया कि आपको बचत करनी चाहिए लेकिन इसके अलावा
2 increase your saving
अमीर बनने का दूसरा रूल यह भी है कि आप अपनी बचत को बढ़ाएं क्योंकि जब आप अपनी सालाना बचत की रकम को बढ़ते रहते हैं तो उससे आपके फाइनेंशियल गोल को आप बहुत जल्द अचीव कर सकते हैं इतना ही नहीं आप ऐसा करके बहुत तेजी के साथ रिच बन सकते हैं इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप अपनी सेविंग्स को बढ़ा नहीं सकते तो तब आप महंगाई की वजह से अपनी असल बचत में बढ़ोतरी कभी भी नहीं कर सकेंगे ।
इस तरह से आपको ज्यादा बचत करके यह मदद मिलेगी कि आप हर साल कम से कम अपने इन्वेस्टमेंट में 5% की बढ़ोतरी आसानी से कर सकते हैं क्योंकि स्टेप अप से हर इंसान की जरूरत और लचीलेपन के हिसाब से होती है । इसलिए यह भी जरूरी नहीं की हर कोई साल में अपने सिर की रकम में 10% की बढ़ोतरी कर दे लेकिन 5% की वृद्धि करने के बाद आपको चाहिए क्या आप हर साल अपनी बचत को ज्यादा से ज्यादा बढ़े और फिर उसे निवेश करें इस तरह से जब ज्यादा इनवेस्टमेंट करेंगे तो उसका रिटर्न भी आपको ज्यादा मिलेगा
3 invest your savings wisely to become rich
रिच बनने का तीसरा रूल बहुत समझदारी के साथ इन्वेस्टमेंट करें केवल बचत करना और अपनी बचत को बढ़ाना ही आपको जल्दी अमीर बनने के लिए काफी नहीं है इसके लिए आपको सही जगह पर और बहुत सोच और समझदारी के साथ निवेश करना होगा कई बार लोग अपनी बचत की हुई अच्छी खासी रकम को गलत जगह पर निवेश करके नुकसान उठाते हैं जिसकी वजह से उनकी या तो रकम डूब जाती है या return कम मिलता है
अपने पैसे को आप सही जगह पर इन्वेस्ट करें क्योंकि इस तरह से फिर आपको बेहतरीन रिटर्न कमाने में हेल्प मिलने के अलावा नुकसान का डर भी नहीं रहता इसके लिए आपको चाहिए कि आप अपने पोर्टफोलियो को बहुत ही नॉर्मल रखें क्योंकि बहुत सी जगह पर इन्वेस्ट करके आप अपने पोर्टफोलियो को बहुत ज्यादा परिसर बना देते हैं तो बेहतर यही होगा कि आप इसके लिए सिर्फ और सिर्फ सिंपल सा तरीका अपनाएं इसके साथ-साथ जब आप किसी भी चीज में निवेश करते हैं तो उसे टाइम पहले से यह उम्मीद ना लगा ले कि आपको इसमें बहुत ज्यादा रिटर्न मिलेगा क्योंकि अगर आपको आपके इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा रिटर्न नहीं मिलता है तो तब आपको बहुत ज्यादा दुख होता है जो कि आपकी मेंटल हेल्थ के लिए ठीक नहीं होता है हर निवेशक के लिए यह बात भी बहुत जरूरी होती है कि वह इन्वेस्ट करने के अनुशासन को पूरी तरह से बना रखें और साथ ही साथ उसे चाहिए कि वह लंबे टाइम पीरियड के लिए SIP की शुरुआत करें इस तरह से ऑटो इन्वेस्ट करना निवेशक को काफी फायदा पहुंचा सकता है
4 अपने fund को दुसरे काम मे बिलकुल use ना करे
अपने fund दूसरे काम में बिल्कुल इस्तेमाल ना करें । एक अच्छा investor वही होता है जो अपने इन्वेस्टमेंट को अपने लक्ष्य से लिंक करता है इसलिए आप भी इस बात का ध्यान रखें कि अपने किसी एक लक्ष्य के लिए आप जो निवेश कर रहे हैं उससे कोई दूसरा काम ना करें ।
तो ध्यान रखें कि आप जिस चीज के लिए भी अपना पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं उसे केवल उसी के लिए रखें चाहे आपको कितनी भी इमरजेंसी हो या फिर पैसे की जरूरत हो अपने फंड को टाइम से पहले बिल्कुल भी ना निकले ।
किसी भी इमरजेंसी के लिए आपको चाहिए कि आप इमरजेंसी फंड भी बनाएं क्योंकि इस तरह से जरूरत पड़ने पर आपको फौरन ही पैसों की मदद मिल जाएगी इस तरह से इमरजेंसी फंड आपके दूसरे निवेश को सुरक्षित बनाने के लिए एक बहुत अच्छा तरीका है क्योंकि जब आपके पास इमरजेंसी फंड होगा तो तब आपको किसी भी जरूरत के टाइम अपनापन समय से पहले निकलने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी और आपका निवेश अपना काम करना जारी रख सकेगा।
अपने निवेश को सुरक्षित रखने के लिए आप लोगों lock in का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह जानकारी के लिए बता दें कि निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि वक्त से पहले आपको निवेश बनाने की सुविधा इसमें नहीं दी जाती है और अगर किसी वजह से ऐसा हो तो तब आपको काफी नुकसान उठाना पड़ता है इस तरह से आप लो के निवेश करके अपने पैसे को पूरी तरह सेसुरक्षित रख सकते हैं
5 believe in yourself
खुद पर भरोसा रखें इस बात से तो आप अच्छी तरह परिचित होंगे कि इंसान जैसा सोचता है वैसा ही बनता है इसलिए आपको चाहिए कि आप कभी यह न सोचे कि अमीर बनना हर किसी की किस्मत में नहीं होता क्योंकि इस तरह की सोच आपको रिच बनने से रोकेगी इसलिए हमेशा पॉजिटिव सोच और खुद पर भरोसा करें क्या आप आसानी के साथ अमीर बन सकते हैं अगर आपने ऐसी सोच बना ली तो फिर आप काफी तेजी के साथ अपने फाइनेंशियल गोल को हासिल कर सकेंगे इस तरह से जवाब अपनी सोच बना लेंगे तो तब आप करोड़पति तो क्या अरबपति भी बन सकते हैं केवल आपके अंदरजज़्बा होना चाहिए
तो एक बार फिर से नजर डालते हैं अमीर बनने के पांच रूल्स पर
1 ज्यादा बचे
2 बचत बढ़ाएं
3समझदारी के साथ इन्वेस्टमेंट करें
4 फंड का उसे दूसरे काम में ना करें
5 खुद पर भरोसा रखें उम्मीद है
आपको blog अच्छा लगा होगा अगर हां तो blog को लाइक or share कीजिए